सड़क पर आये INDIA अलायंस के सांसद, संसद भवन से विजय चौक तक किया मार्च
Sandesh Wahak Digital Desk : सांसदों के निलंबन और संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है, जहां विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद आज संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च कर रहे हैं। वहीं यह मार्च 143 सांसदों के निलंबन के खिलाफ किया जा रहा है, जहां संसद के दोनों सदनों से पिछले 3 दिनों में 143 सांसदों का निलंबन हो चुका है।
संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले पर हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर यह कार्रवाई हुई है, वहीं लोकसभा से कुल 97 सांसदों का निलंबन हो चुका है। 14 दिसंबर को 13, 18 दिसंबर को 33, 19 दिसंबर को सबसे ज्यादा 49 सांसदों को निलंबित किया गया, जहां कल बुधवार को भी दो सांसदों को सस्पेंड किया गया।
निलंबित सासंदों में सभी पार्टियों के सदस्य शामिल हैं। दूसरी ओर संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले पर भी सियासत गर्मा गई है।
जहां कल राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों ने इसके विरोध में एक घंटे तक खड़े रहकर सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की और मिमिक्री पर दुख जताया।
Also Read : सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सरकार ने बताया प्लान, राज्यसभा में कही यह बात