Lucknow News : मुख्तार अंसारी से छीना गया डालीबाग भूखंड, LDA करेगा अब यह काम

Lucknow News : अरसे से माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को एलडीए ने बुधवार को शासन के आदेश पर छीन लिया।

वहीं अभियंत्रण इकाई के अभियंताओं ने इसकी सफाई कराई, जहां करीब 2000 वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा यानी 36-36 फ्लैट के दो अपार्टमेंट बनेंगे। वहीं गरीबों को ये मकान डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। एलडीए हफ्ते भर में अपार्टमेंट का काम शुरू कर देगा। मुख्य अभियंता अजय सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के नेतृत्व में भूखंड को कब्जे में लेकर पेड़-पौधों की कटाई, सफाई करवाई गई।

वहीं इस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का ठेका 3.50 करोड़ में संगम इंटरप्राइजेज कंपनी को दिया गया है, गोरखपुर की यह कंस्ट्रक्शन कंपनी यूपी के कई शहरों में निर्माण कर रही है। एक फ्लैट की औसतन लागत 4.50 लाख रुपए आएगी।

Also Read : Ayodhya: गुरुवार को अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, रामलला मंदिर निर्माण की करेंगे समीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.