IPL Auction 2024 : यह खिलाड़ी रहे टॉप-5 सरप्राइज, दो T-20 खेलने वाले स्पेंसर 10 करोड़ में बिके
IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का मिनी ऑक्शन मंगलवार को दुबई में हुआ, जहां 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपए में 72 प्लेयर्स खरीदे, इनमें 30 विदेशी शामिल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता ने खरीदा। वहीं, पैट कमिंस 20.50 रुपए में बिके।
इस बीच न्यूजीलैंड के बैटर डेरिल मिचेल इस ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे। ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 2 टी-20 खेलने वाले स्पेंसर जॉनसन 10 करोड़ में गुजरात में शामिल हो गए।
रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को ऑक्शन में CSK ने सस्ते में खरीद लिया। रचिन का नाम ऑक्शन के सेट-2 में था। कीवी ऑलराउंडर ने अपनी बेस प्राइस महज 50 लाख रुपए रखी थी।
उम्मीद लगाई जा रही थी कि रचिन ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे लेकिन चेन्नई ने उन्हें महज 1.6 करोड़ रुपए में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया।
डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल का नाम ऑक्शन में उन 4 खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस कीवी ऑलराउंडर को 14 करोड़ रुपए में शामिल किया। मिचेल का यह दूसरा सीजन होगा। 2022 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ पहला सीजन खेला था।
वनिंदू हसरंगा
श्रीलंका के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वनिंदू हसरंगा टी-20 रैंकिंग के नंबर-3 बॉलर हैं। पिछले सीजन उनके लिए पंजाब और हैदराबाद ने भी बिडिंग वॉर किया था और वे 10.75 करोड़ रुपए में बिके थे। इस सीजन उन्हें सिर्फ एक ही खरीदार मिला। हैदराबाद ने उन्हें बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस ऑक्शन में पहले तो कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन सेकंड राउंड में वे बेस प्राइस में ही बिक गए। उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में RCB ने खरीदा।
स्पेंसर जॉनसन
स्पेंसर जॉनसन इस ऑक्शन के सबसे बड़े सप्राइज में से एक हैं। गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। स्पेंसर ने द हंड्रेड लीग से फेमस हुए जहां उन्होंने एक मैच में 4 ओवर के स्पैल में एक रन देकर 3 विकेट झटके थे।
Also Read : IPL Auction 2024 : सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क, कमिंस का रिकॉर्ड डेढ़ घंटे में टूटा