हरी इलायची खाने 8 बेहतरीन फायदे,इन बीमारियों में मिलती है राहत

इलाइची के सेवन से कब्ज़ और एसिडिटी से राहत मिलती है इलायची में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं 

हिचकी की समस्या में एक इलायची मुंह में डालें और धीरे धीरे चबाते रहें, इससे हिचकी जल्दी बंद हो जाती है

सर्दी-खांसी की समस्या में छोटी इलाइची में बेहद फायदेमंद होती है इसके सेवन खांसी और गले की खराश से आराम दिलाने में फायदेमंद होता है

एक अध्ययन के अनुसार, इलायची का रोजाना सेवन करने से ब्लड प्रेशर में कमी आती है

इलायची ब्लड प्रेशर कम करने और गले की खराश से आराम दिलाने के अलावा यह अस्थमा के मरीजों के लिए भी बहुत उपयोगी औषधि है

इलायची पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती है जिस वजह से शरीर का मेटाबोलिज्म भी ठीक ढंग से काम करता है और भूख बढ़ती है

कुछ शोधों में इस बात की पुष्टि हुई है कि इलायची, सर्जरी के बाद आने वाली मिचली और उल्टी की समस्या से राहत दिलाती है