IND Vs SA : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, दूसरी बार सीरीज जीतने का मौका
IND Vs SA : भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा, जहां मैच केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 4:00 बजे होगा। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है, वहीं टीम ने पहला पहला मैच 8 विकेट से जीता था।
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जिसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 6 वनडे सीरीज खेलीं, वहीं इनमें 5 सीरीज साउथ अफ्रीका जीता और केवल एक सीरीज भारत जीत सका।
अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और मेजबान के घरेलू मैदान पर दूसरी बार सीरीज जीतेगा। टीम इंडिया यहां पिछली सीरीज 2018 दौरे पर जीती थी। तब 6 वनडे की सीरीज में भारत को 5-1 से जीत मिली थी।
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 16 सीरीज खेली गईं, इनमें 7 भारत जीता और 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जहां 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 92 वनडे खेले गए। 50 में साउथ अफ्रीका और 39 में भारत को जीत मिली। जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।
Also Read : Sachin Tendulkar ने अपने पिता के जन्मदिन पर शेयर किया भावुक पोस्ट, देखें फोटो