Gonda: परिवहन मंत्री के नाम पर BJP विधायक को दी धमकी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Gonda News: जालसाजों ने BJP विधायक को प्रदेश के परिवहन मंत्री के नाम से धमकी दे डाली। विधायक को फोन कर एक व्यक्ति को सरकारी राशन की दुकान दिलाने का दबाव बनाया। जब विधायक ने परिवहन मंत्री को फोन किया, तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद विधायक ने जालसाजों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सरकारी राशन की दुकान दिलाने का विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय व एसडीएम पर बनाया दबाव

दरअसल किसी शख्स ने खुद को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बताते हुए तरबगंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय को उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया और क्षेत्र के काशीपुर गांव की उचित दर दुकान के विक्रेता चयन के लिए काशीपुर के रहने वाले बब्लू अली के पक्ष में काफी दबाव बनाकर पैरवी की। फोन करने वाले ने कहा कि मैं बब्लू अली को भेज रहा हूं। इन्हें किसी भी तरह उचित दर विक्रेता बनवा दीजिए। स्वयं को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बेअंदाजी पर विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय को शक हुआ।

विधायक ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को किया फोन तब सामने आई हकीकत

इस पर उन्होंने मंत्री दयाशंकर सिंह से फोन पर बात की, तब सच्चाई का खुलासा हुआ। मंत्री ने कहा कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया है। इससे स्पष्ट हो गया कि किसी अन्य शख्स ने फर्जी तरीके से परिवहन मंत्री का नाम बताकर गुमराह कर रहा है। हद तो यह है कि जालसाज इतने पर भी नहीं रूका। उसने किसी दूसरे नंबर से विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय को फिर फोन किया और परिवहन मंत्री द्वारा उसके पक्ष में फोन किए जाने की बात बताते हुए सरकारी राशन की दुकान दिलाने का दबाव बनाने लगा।

इतना ही नहीं, आरोप है कि उसने एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव को भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का परिचय देकर बार-बार मोबाइल फोन पर धमकाते हुए बब्लू अली के पक्ष में 7 दिन के अंदर उचित दर की दुकान का आवंटन करने का दबाव बनाया। विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने मामले की शिकायत पुलिस से की। उनकी तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने तरबगंज पुलिस को तहरीर दी है।

विधायक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

तरबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने स्थानीय पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बब्लू अली और उसके साथियों ने जालसाजी करके फोन पर खुद को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बताया। उसने नियम-कानून से ऊपर उठकर बब्लू अली को दुकान दिलाने का दबाव बनाया।

पत्र में आगे कहा गया है कि इन लोगों ने संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के नाम का अनुचित तरीके से दुरुपयोग किया है, जो एक अपराध है। फिलहाल, विधायक की तहरीर पर तरबगंज पुलिस ने बब्लू अली सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और दबाव बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तरबगंज थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.