यूपी पर दिल्ली में रणनीति बनाएगी कांग्रेस, सपा के साथ पर आज फैसला
Sandesh Wahak Digiatl Desk : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है, जहां पीएम मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को विकास की सौगात देकर 2024 का शंखनाद करेंगे। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश के अपने नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव व सूबे में पार्टी संगठन की सक्रियता को लेकर रणनीति तय होगी।
यूपी कांग्रेस नेताओं की यह बैठक विपक्षी गठबंधन INDIA की होने वाली मीटिंग से एक दिन पहले हो रही है, जिसके चलते माना जा रहा है कि इस दौरान शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के नेताओं से गठबंधन और सीटों को लेकर भी मंथन करेगा।
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली में होने वाली बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आरधना मिश्रा (मोना), वीरेंद्र चौधरी, महासचिव संगठन अनिल यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, डॉक्टर निर्मल खत्री, राजेश मिश्रा, सलमान खुर्शीद, अजय कुमार लल्लू और शहनवाज हुसैन सहित 41 नेता शिरकत करेंगे।
वहीं इस दौरान प्रदेश संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारियों की फीडबैक लिया जाएगा। बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की मंगलवार को बैठक है, जिसमें सीट-बंटवारे पर चर्चा होनी है।
ऐसे में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की सोमवार को यूपी नेताओं के साथ होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो यूपी में गठंबधन और सीटों को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व यूपी नेताओं की राय भी जानेगा।
Also Read : देश में फिर से कोरोना की आहट, नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन