Delhi News : मेट्रो के गेट में साड़ी फंसने से घिसटी महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Sandesh Wahak Digiatl Desk : दिल्ली मेट्रो के गेट में साड़ी फंसने से 35 साल की महिला की मौत हो गई, जहां दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के दरवाजे में रीना नाम की महिला की साड़ी फंस गई थी। वहीं इसके बाद गेट बंद हो गए और मेट्रो चलने लगी। चलती मेट्रो के साथ रीना दूर तक घिसटती चली गई, जिसके बाद वह ट्रैक पर गिर गई।

महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, शनिवार (16 दिसंबर) को इलाज के दौरान रीना की मौत हो गई। वहीं रीना गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के नांगलोई से मोहन नगर जा रही थी। वह वायलेट लाइन के इंद्रलोक स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ी। जानकारी के अनुसार वह अपने बच्चे को लेने वापस प्लेटफॉर्म पर आई। इसी दौरान रीना की साड़ी मेट्रो के गेट के बीच में आई और मेट्रो चलने लगी, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस मामले पर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

वहीं घटना के बाद रीना को खून से लथपथ देख लोग उसका इलाज कराने अस्पताल ले गए लेकिन तीन अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया था। दीप चंद बंधु, राम मनोहर लोहिया और लोकनायक अस्पताल से लौटने के बाद परिजनों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने कहा- रीना को जब अस्पताल लाया गया, तब उसकी हालत काफी खराब थी।

सिर में फ्रैक्चर था। फेफड़ों में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वहीं इलाज के दौरान रीना की मौत हो गई।

Also Read : DRDO ने फिर से किया कमाल, आकाश हथियार प्रणाली का हुआ सफल परीक्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.