एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा PNB का मार्केट कैप, बैंक के शेयरों में इस साल 60% का उछाल
Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक का बाजार मूल्य शुक्रवार को एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है इसी के साथ पीएनबी देश का तीसरा सरकारी बैंक बन गया है जिसका बाजार मूल्य इस स्तर से ऊपर है. स्टॉक फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से काफी नीचे है.
हालांकि पीएनबी सहित सरकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार के द्वारा किए गए अतिरिक्त निवेश से इनका इक्विटी बेस बढ़ा है और बाजार मूल्य में भी इसका असर दिखा है. पंजाब नेशनल बैंक के आउटस्टैंडिंग शेयर वित्त वर्ष 2013 से अब तक 6 गुना बढ़ चुके हैं.
कितना है सरकारी बैंकों का बाजार मूल्य
लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है जिसका बाजार मूल्य फिलहाल 5.78 लाख करोड़ रुपये है. वहीं दूसरे स्थान पर बैंक ऑफ बड़ौदा है जिसका बाजार मूल्य 1.16 लाख करोड़ रुपये पर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक का बाजार मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये के करीब है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्य 95 हजार करोड़ रुपये. आईओबी का बाजार मूल्य 84 हजार करोड़ रुपये, केनरा बैंक का 81 हजार करोड़ रुपये और इंडियन बैंक का 56 हजार करोड़ रुपये पर है.
कैसा रहा है PNB स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के कारोबार में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर करीब 2 फीसदी बढ़कर 91.25 पर बंद हुआ है जो कि उसके 92 के साल के उच्चतम स्तर के करीब है. स्टॉक साल में अब तक 61 फीसदी का रिटर्न दे चुका है लेकिन फिर भी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों से 67 फीसदी नीचे है.
स्टॉक ने 9 नवंबर 2010 को 280 का स्तर छुआ था. पीएनबी की इस साल की तेजी से वैल्यूएशन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार पीएनबी का शेयर एक साल की फारवर्ड बुक के मुकाबले 0.94 गुना पर ट्रेड कर रहा है. जो कि इसके 5 साल के औसत के 76 फीसदी प्रीमियम पर है.