Vijay Hazare Trophy : हरियाणा पहली बार बना विजेता, राजस्थान को 30 रन से दी मात
Vijay Hazare Trophy : हरियाणा की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है, जहां टीम ने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 30 रन से हराया। सुमित कुमार प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए, वहीं उन्होंने नाबाद 28 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए। इसके साथ ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।
राजकोट के मैदान पर शनिवार को हरियाणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए। 288 रन का टारगेट चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 48 ओवर में 257 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 3 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।
यहां युवराज सिंह एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में अंकित कुमार (88 रन) ने हिमांशु राणा के साथ 47 बॉल पर 38 रन की पार्टनरशिप की। यहां हिमांशु 10 रन बनाकर आउट हो गई। हिमांशु के आउट होने के बाद अंकित ने अशोक मेनारिया के साथ 151 बॉल पर 124 रन की साझेदारी की।
वहीं इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया, मिडिल ऑर्डर में रोहित 20, निशांत 29, राहुल तेवतिया 24 और सुमित कुमार ने 28 रन बनाए। दूसरी ओर राजस्थान की ओर से अनिकेत चौधरी ने शानदार गेंदबाजी की, जहां उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 4.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। चौधरी के अलावा अरफत खान ने 2 विकेट लिए।
Also Read : IPL Mini Auction : गुजरात को चाहिए हार्दिक का विकल्प, केकेआर को सबसे ज्यादा जरुरत