राजस्थान: एक्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पेपर लीक मामले में SIT गठित
Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा पेपर लीक मामले में एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पेपर लीक मामले में SIT जांच की घोषणा कर दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में पेपर लीक ना हो। इस साथ ही उन्होंने सख्ती भरे लहजे में कहा कि युवाओं के भविष्य को दांव पर लगाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे और अंतिम व्यक्ति को समर्थन देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए जिस तरह का काम किया है। वैसा ही हम भी करेंगे। हमारी सरकार महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराना प्राथमिकता होगी।
सीएम भजनलाल ने बताया कि कानून-व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार को खत्म करना भी सरकार की प्राथमिकता होगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए।
गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद ही नए मुख्यमंत्री ने ये अहम फैसले लिए।