बजरंग पूनिया का खेल हुआ खत्म- बृजभूषण शरण सिंह
Sandesh Wahak Digiatl Desk : भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार किया है, जहां उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत पड़ गई है। वहीं पिछले दिनों बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की टीम पर सवाल उठाते हुए एक्सपायर किट का वीडियो जारी किया था।
कैसरगंज से बीजेपी सांसद ने कहा कि बजरंग पूनिया का खेल खत्म हो चुका है, उन्होंने कहा कि आरोप लगाकर बजरंग पूनिया हीरो बनना चाहते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के फैसले से हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद सूचना विश्व कुश्ती संघ को भेज दी जाएगी।
बता दें कि बेलसर ब्लॉक के जगदंबा शरण सिंह महाविद्यालय में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने दीप जलाकर कार्य्रकम का शुभारंभ किया। उन्होंने विजयी खिलाडिय़ों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी अब टुकड़े-टुकड़े गैंग से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नारों का भी इस्तेमाल करते हैं। संसद में सुरक्षा की चूक को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एक प्लेटफॉर्म पर आने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। लोकसभा में कूदनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
Also Read : कोरोना के नए सब वेरिएंट ने दी दस्तक, JN.1 का पहला मामला इस प्रदेश में मिला