कोरोना के नए सब वेरिएंट ने दी दस्तक, JN.1 का पहला मामला इस प्रदेश में मिला

New Sub Variant of Corona : केरल में कोरोना वायरस का नया रूप सामने आया है, जहां इस नए सब वेरिएंट को जेएन.1 का नाम दिया है। जानकारी के अनुसार 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, उसे जेएन.1 से संक्रमित पाया गया।

इसके साथ ही महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के लक्षण मिले थे, वह कोरोना से अब उबर चुकी है।

आपको बता दें देश में कोविड-19 से जुड़े मामलों में 90 प्रतिशत गंभीर नहीं हैं, संक्रमित लोग अपने घरों में ही क्वारंटीन होकर ठीक हो रहे हैं। इसके पहले सिंगापुर में ऐसा मामला सामने आया, यहां पर एक भारतीय यात्री में जेएन.1 संक्रमण के लक्षण पाए गए। वहीं यह शख्स तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का रहने वाला है, 25 अक्टूबर को उसने सिंगापुर ट्रेवल किया था।

जेएन.1 से संक्रमण के मामले तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु में भी सामने आए मगर इसमें किसी तरह की वृद्धि दर्ज नहीं हुई। जानकारी के अनुसार भारत में जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला अभी तक सामने नहीं आया है, कोविड-19 के इस सब वेरिएंट जेएन.1 से जुड़ा मामला पहली बार लक्जमबर्ग में मिला। यहां से यह कई देशों में फैला, यह सब वेरिएंट बीए.2.86 से जुड़ा हुआ है।

Also Read : कांग्रेस करेगी क्राउड फंडिंग मुहिम की शुरुआत, कांग्रेस पदाधिकारियों को देने होंगे इतने रूपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.