CUET PG 2024 के लिए इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए आवेदन से जुड़ी डिटेल्स
CUET PG 2024 : सीयूईटी पीजी 2024 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर करना होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एग्जाम डेट पहले ही घोषित कर चुका है, CUET PG 2024 एग्जाम का आयोजन 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
वहीं इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए योग्य होंगे, सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 दिसंबर 2023 से पहले शुरू हो सकती है।
सीयूईटी यूजी 2024 और नीट 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी इसी माह से शुरू किए जा सकते हैं, एनटीए की ओर से सितंबर 2023 में जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा, वहीं परिणाम अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे।
ऐसे करना होगा आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
सभी विवरण दर्ज करें और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
एक बार फाॅर्म चेक करें और सबमिट करें।
Also Read : कृषि विभाग में कार्टोग्राफर की बंपर वेकैंसी, जानें आवेदन का तरीका