Lucknow : गिरोह बनाकर बनाई दर्जनों कंपनियां, करोड़ों हड़पकर फरार

Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ के करीब 20 से अधिक जालसाजों ने विभिन्न प्रकार की कंपनी बनाकर अरबों की जालसाजी कर डाली। जालसाजी कर रुपए कमाने के लिए लोगों ने आर्गनाइज गिरोह तैयार कर लिया। कोई जमीन बेच रहा है और कोई बैंकिंग का कार्य कर रहा है। यही नहीं होटल भी चलाया जा रहा है। लोनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। कंपनियों का कहीं से भी पंजीकरण नहीं होने का आरोप भी आरोप है। सच्चाई पता होने की स्थिति में इन्हीं कंपनियों के एक कर्मचारी ने राजधानी के गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

कर्मचारी पर लोगों द्वारा जमा कराए गए रुपयों को वापस करने का दबाव था। बताया जा रहा है कि कर्मचारी के माध्यम से भी सैकड़ों लोगों ने इन कंपनियों में करोड़ों रुपए का निवेश कर डाला। जब वापसी की बारी आई तो किसी को एक रुपए नहीं दिए गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बतादें कि आरोपियों ने अपने कार्यालय को बाराबंकी में सिफ्ट करने का विज्ञापन भी दे रखा है।

कार्यालय को बाराबंकी में सिफ्ट करने का विज्ञापन
कार्यालय को बाराबंकी में सिफ्ट करने का विज्ञापन

जितनी कंपनी, उतने गिरोह

आरोपियों ने एक नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में कंपनियां बना रखी हैं। इन्हीं कंपनियों के माध्यम से आरोपी फ्राड करके अरबों रुपए का व्यारा-न्यारा कर दिया। इन कंपनियों में टाइम सिटी कंसोर्टियम ऑफ कारपोरेट द्वितीय तल, जानकी प्लाजा, जानकीपुरम के अंतर्गत टाइम सिटी रियल एस्टेट इंडिया लिमिटेड, टाइम सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाउसिंग लि., टाइम सिटी रियल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोआपरेटिंव हाउसिंग सोसायटी के अंतर्गत पांच सेवा संकल्प मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, टाइमएरा टैफ्रोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, टाइम एरा एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड, टाइम एरा हास्पिटैलिटी एंड लेजर प्राइवेट लिमिटेड, टाइम एरा प्रोजेक्ट लिमिटेड, एक्यूमेस्ट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट सर्विसेज एंड साल्यूसंस, नेस्टवे इन होटल गोमतीनगर, स्वधन माइक्रो फाइनेंस फाउंडेशन, नेस्टवे मल्टी प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।

सभी डायरेक्टरों के खिलाफ एफआईआर

2/411 विभवखंड गोमतीनगर निवासी पंकज कुमार पाठक, संतोष सिंह, गुलाब चंद्र मौर्य, सुशील मिश्रा, अवनीश कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर राम पांडेय, अजीत सिंह यादव, राहुल पांडेय, सचिन शर्मा, सुशीला यादव, बेबी पाठक, सूर्यभान सिंह, रीना शुक्ला, अशोक सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रेम मोहन मौर्य, राजेंद्र यादव सहित 12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

लगाई गई गंभीर धाराएं

उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों पर धारा 406, 420, 467, 468, 471, 323, 342, 504, 506 एवं 147 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.