सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी ला रही है 760 करोड़ का IPO, इतना है प्राइस बैंड
Azad Engineering IPO : तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 499 रुपए से 524 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इसी साल मई में इस कंपनी में निवेश किया था.
पब्लिक इश्यू 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने पहले सूचित किया था कि उसके 740 करोड़ रुपए के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है.
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) ने इस साल सितंबर में आईपीओ के लिए सेबी के पास पेपर्स दाखिल किए थे. कंपनी को 5 दिसंबर को सेबी से एक ऑब्जर्वेशन लेटर मिला. इस पत्र के मिलने का मतलब है कि अब आईपीओ लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है.
क्या करती है कंपनी ?
आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी के पब्लिक इश्यू में 240 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही ओएफएस के तहत प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों के 500 करोड़ रुपए तक के शेयर बेचे जाएंगे.
आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और रक्षा, ऊर्जा और तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक इंजीनियरिंग उपकरण निर्माताओं को उत्पाद प्रदान करती है.
कंपनी के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रॉनिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंट एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं.