रेपिस्ट BJP विधायक की पेशी आज, थोड़ी देर में होगा सजा का ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से BJP विधायक रामदुलार गोंड को आज यानी शुक्रवार को रेप केस में सजा सुनाई जाएगी, जहां कड़ी सुरक्षा में विधायक को कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं विधायक ने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर कोर्ट से कम सजा की अपील की है।
जज 2 बजे के बाद सजा सुनाएंगे, इसके पहले 9 साल पुराने नाबालिग से रेप के मामले में MP/MLA कोर्ट ने विधायक को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया था। वहीं कोर्ट ने विधायक को पॉक्सो, 376 और 201 धारा के तहत दोषी माना है। जिसमें विधायक को कम से कम 7 साल और अधिकतम उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।
अगर कोर्ट दो साल से ज्यादा की सजा सुनाती है तो उनकी विधायकी चली जाएगी। बता दें 4 नवंबर, 2014 को एक नाबालिग लड़की से रामदुलार गोंड ने रेप किया था। इस मामले में 9 साल में 300 से ज्यादा बार सुनवाई हुई। विधायक पर रेप का आरोप तब लगा, जब वह प्रधानपति थे। उस दौरान रामदुलार की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गए।
पहले मामला पॉक्सो कोर्ट में था। 2022 में विधायक बनने के बाद यह मामला MP/MLA कोर्ट में शिफ्ट हो गया। MP/MLA कोर्ट में पिछले महीने 8 नवंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। 12 दिसंबर को कोर्ट ने विधायक को दोषी करार दिया। इसके साथ ही कोर्ट के निर्देश पर रामदुलार गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read : बलरामपुर में बड़ा हादसा, पुल तोड़कर खाई में पलटी रोडवेज बस; दो की मौत 18 घायल