शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा; निफ्टी 21250 के पार

Share Market News : घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त का सिलसिला बरकरार है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, निफ्टी भी 21,250 के पार पहुंच गया।

सुबह नौ बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 165.40 (0.23%) अंकों की बढ़त के साथ 70,701.76 के स्तर पर जबकि निफ्टी 58.15 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 21,240.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 के स्तर पर सपाट ढंग से कारोबार करता दिखा।

IT और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में दिखी चौतरफा खरीदारी

बाजार में IT और मेटल स्टॉक्स में चौतरफा खरीदारी दिखी। निफ्टी में हिंडाल्को और इंफोसिस 2% तक की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स रूप में कारोबार करते दिखे।

जबकि HDFC टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 पर बंद हुआ था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.