Chhattisgarh : गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, IED ब्लास्ट में BSF हेड कांस्टेबल शहीद
Sandesh Wahak Digital Desk : छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों के किए IED (Improvised Explosive Device) ब्लास्ट में BSF का एक जवान शहीद हो गया, जहां दो दिन में जवानों पर इस तरह से ये दूसरा हमला है, जिसमें जवान की शहादत हुई है। वहीं एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है, यह मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार महला से BSF और जिला पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली थी। इसी दौरान सदाकटोला गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर BSF के हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय (45) घायल हो गए, इसके बाद उन्हें कैंप लाया गया।
वहीं कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय को पंखाजूर सिविल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद जवान अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। अफसरों की ओर से बताया गया है कि इलाके में BSF, जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस के जवान संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहे हैं।
Also Read : संसद में सुरक्षा चूक पर जमकर हंगामा, दोनों सदनों के 15 सांसद निलंबित