Vijay Hazare Trophy : हरियाणा की टीम पहली बार फाइनल में, तमिलनाडु को 63 रन से हराया

Vijay Hazare Trophy : हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार पहुंचा, जहां बुधवार को टूर्नामेंट के खेले गए पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 65 रन से हराया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने सात विकेट पर 293 रन बनाए, 294 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु 47.1 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई।

वहीं चोट की वजह से बाबा इंद्रजीत को मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। बता दें हरियाणा के जीत के हीरो हिमांशु राणा रहे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही। हरियाणा को पहला झटका 6.1 ओवर में 14 रन पर लगा, ओपनर अंकित कुमार 12 रन बनाकर आउट हो गए।

उनका कैच बाबा इंद्रजीत ने टी नटराजन की गेंद पर पकड़ी। जहां पहले पावर प्ले यानी 10 वें ओवर तक हरियाणा ने 1 विकेट खोकर 27 रन ही बना पाई। वहीं उसके बाद हिमांशु राणा और दूसरे ओपनर युवराज सिंह ने हरियाणा की पारी को संभाला। दोनों के बीच 134 गेंदों पर 132 रन की साझेदारी हुई।

युवराज सिंह 79 गेंदों पर 65 रन बनाकर 28.3 ओवर में आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 146 रन था। उसके बाद राणा ने सातवें विकेट के लिए सुमित कुमार के साथ 42 गेंदों पर 75 रन की पार्टनरशिप की। हिमांशु राणा ने 118 गेंदों पर 116 रन बनाए। जबकि सुमित कुमार ने 30 गेंदों पर 48 रन बनाए।

Also Read : IPL 2024 से पहले बदला गया इस टीम का कप्तान, जानिए किस टीम ने किया है यह अहम बदलाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.