संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा एक्शन, 8 सुरक्षाकर्मी निलंबित

Sandesh Wahak Digital Desk : संसद की सुरक्षा में चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है. संसद में बुधवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा चैंबर में 2 संदिग्धों के घुसने की घटना पर संसद भवन सुरक्षा स्टाफ के आठ 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें कि बुधवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर दो संदिग्ध लोकसभा चेंबर में घुस गए थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया था

बताया जा रहा है कि संसद भवन सिक्योरिटी स्टाफ के आठ सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरी है. इन सभी की तैनाती उसी जगह थी, जहां से आरोपी युवकों की एंट्री हुई थी.

यह आदेश लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी हुआ है. संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में जिन 8 कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, वे लोकसभा सचिवालय के सिक्योरिटी स्टाफ हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.