MP: मोहन यादव बने MP के नए CM, PM मोदी की मौजूदगी में ली पद और गोपनीयता की शपथ

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। इस दौरान उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र  शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहे।

तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दो डिप्टी सीएम के साथ दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। साथ ही में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी।

राजेंद्र  शुक्ला, मोहन यादव और जगदीश देवड़ा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे।

इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.