IND Vs SA : दूसरा टी-20 आज, आज भी बारिश के आसार, जानिए प्लेइंग इलेवन
IND Vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर रात 8:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 8:00 किया जाएगा। वहीं 10 दिसंबर को पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था, दूसरे टी-20 पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, आज केबेरा में 70% तक बारिश के आसार हैं।
बता दें आज का मैच जीतने वाली टीम 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लेगी, इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जीत हासिल कर बढ़त हासिल करना चाहेगी, दूसरी ओर मेजबान टीम सीरीज में आगे होना चाहेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें चार भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है 2 सीरीज ड्रॉ भी रहीं। वहीं दोनों के बीच कुल 25 मैच हुए, 13 में भारत और 10 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन –
भारत : सूर्यकुमार यादव(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जकी/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन/एंडिल फेलुक्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी।
Also Read : तनीषा-अश्विनी ने गुवाहाटी मास्टर्स विमेंस डबल्स बैडमिंटन का खिताब जीता, फाइनल में इस जोड़ी को दी मात