मध्य प्रदेश के नए सीएम के पास है इतनी सम्पति, यहां किया है सबसे ज्यादा निवेश
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्यप्रदेश में आज सियासी हलचल तेज है, जहां नए चेहरे पर दांव लगाकर बीजेपी ने समीकरण साधे हैं। दूसरी ओर मोहन यादव के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी आय का साधन कृषि, व्यवसाय और किराये से होने वाली इनकम है, वहीं उनके पास करीब 9 करोड़ रुपए की चल और 32 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
जहां उनकी कुल संपत्ति 42.04 करोड़ रुपए है, यह 2018 के चुनाव से पहले 31.97 करोड़ रुपए थी, जहां उनकी सबसे अधिक दौलत भूमि और अन्य अचल संपत्तियों के रूप में बढ़ी है। वहीं मोहन यादव के पास हाथ में नकदी महज 1.41 लाख रुपए है जबकि उनकी पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपए कैश है।
इसके साथ ही बैंक खातों में उनके और उनके परिवार के नाम पर 27 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा है, जहां उनकी करोड़ों की संपत्ति का एक मुख्य हिस्सा अलग-अलग कंपनियों में उनके और उनके परिवार के नाम के शेयर्स हैं।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक मोहन यादव के नाम पर कुल 2,70,28,750 रुपए के शेयर्स हैं, उनकी पत्नी सीमा यादव 2,91,31,317 रुपए के शेयर्स हैं। इसके साथ ही हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और उनके बच्चों के नाम पर भी करीब 80 लाख रुपए के शेयर्स हैं, इंश्योरेंस स्कीम में भी उन्होंने अच्छा खासा निवेश किया हुआ है।
Also Read : मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए सीएम, प्रदेश को मिले दो डिप्टी सीएम