धीरज साहू के ठिकानों में निकला ‘खजाना’, बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- भागते-भागते थक जाओगे

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद देश भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मामले को लेकर बीजेपी विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बताया जा रहा है कि अब तक साहू के ठिकानों पर से 300 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद हुई है।

वहीं, कांग्रेस ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी। ये नया भारत है, यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा। भागते भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा। अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी है, जनता की लूटी हुई पाई- पाई लौटानी पड़ेगी’।

भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को झारखंड, बंगाल और ओडिशा में साहू के परिसरों पर आयकर छापे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश की पूरी अर्थव्यवस्था को “खोखला” कर दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से छापेमारी चल रही है, साहू कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद हैं। अब तक 300 रुपये से अधिक नकदी बरामद हो चुकी है। 8 लॉकर और 10 कमरे अभी खुलने बाकी हैं। कहा कि अगर यह संख्या 500 करोड़ रुपये तक जाती है, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। 500 करोड़ रुपये केवल नकद में, तो संपत्ति 1000 करोड़ रुपये की हो सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.