Israel-Hamas War : गाजा पट्टी में खाने की हुई भारी कमी, UN ने इस बात के लिए चेताया

Israel-Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से गाजा पट्टी में तबाही जारी है, जहां हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है। वहीं मरने वालों में करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ सहायता अधिकारी ने बताया कि जंग की वजह से गाजा की आधी आबादी भूख से मरने को मजबूर है।

यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (UN World Food Programme) के उप निदेशक कार्ल स्काऊ ने कहा कि जरुरी चीजों की आपूर्ति का महज एक अंश ही गाजा पट्टी के अंदर पहुंच पाया है और यहां पर 10 में से 9 लोगों को रोजाना खाना नहीं मिल रहा है।

वहीं स्काऊ ने कहा कि गाजा की विकट परिस्थितियों की वजह से वहां तक सामान ले जा पाना “लगभग असंभव” हो गया है, जान-माल की भारी तबाही के बीच इजराइल का कहना है कि हमास को खत्म करने और इजराइली बंधकों को वापस घर लाने तक वह गाजा पर हवाई हमले जारी रखेगा।

दूसरी ओर दो महीने पहले 7 अक्टूबर को हमास की ओर से अचानक किए गए हमले के बाद इजराइल ने गाजा के अंदर और बाहर आवाजाही पर भारी प्रतिबंध लगा दिया है, हमास के इजरायल पर किए गए इस हमले में 1,200 लोग मारे गए और 240 लोग बंधक बना लिए गए थे।

Also Read : 700 करोड़ की लागत से अबू धाबी में बन रहा 108 फीट ऊंचा मंदिर, उद्घाटन में पीएम मोदी होंगे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.