US : भीषण तूफान से हाहाकार, 6 लोगों की हुई मौत और 20 से अधिक घायल
US Storm : अमेरिका के मध्य टेनेसी में आए भीषण तूफान ने हाहाकार मचा दिया है, जहां इसकी चपेट में आने से शनिवार को 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं तूफान के कारण कई शहरों में घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, इसके साथ ही आवागमन भी बाधित हो गया है।
मॉन्टगोमेरी काउंटी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि काउंटी में तूफान की चपेट में आने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। नैशविले आपात अभियान केंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि वहां भीषण तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य 23 घायलों का अस्पतालों में इलाज किया गया, सोशल मीडिया पर क्लार्क्सविले दमकल विभाग द्वारा साझा की गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त मकान नजर आ रहे हैं और राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रेलर पलटा हुआ दिख रहा है।
इसके साथ ही तूफान पीड़ितों के लिए राहत शिविर बनाया गया है, जहां काफी संख्या में लोगों को वहां विस्थापित किया गया है। क्लार्क्सविले के मेयर जो पिट्स ने कहा कि दुख की घड़ी में हम उनकी मदद के लिए तैयार है।
वहीं मॉन्टगोमेरी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में बताया कि दोपहर करीब दो बजे बवंडर आया। जहां एक स्थानीय स्कूल में राहत शिविर स्थापित किया गया है और लोगों को घर में ही रहने के लिए कहा गया है, वहीं पिट्स ने इस तूफान के कारण भारी नुकसान होने की जानकारी दी।
Also Read : अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने पहली बार उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम