IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच के बीच टी20 सीरीज से ठीक पहले अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया के खिलाफ अफ्रीका के मुख्या तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी पूरे सीरीज से बहार हो चुके हैं.
खबर की माने तो लुंगी एनगिड़ी के बाएं पैर के टखने में चोट के कारन बहार होना पड़ा है और चोट से नहीं उभर पाने के कारन उन्हें पूरे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है.
भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज से लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद ब्युरॉन हेंडरिक्स को दो साल के बाद वापसी करने का मौका मिला है. ब्युरॉन हेंडरिक्स आखिरी बार साल 2021 में अफ्रीका की ओर से खेले थे.
हेंडरिक्स ने अब तक अपने करियर में एक टेस्ट, आठ वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. ब्युरॉन हेंडरिक्स के टी20 रिकार्ड्स की बात करें तो अब तक 19 मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उन्होंने 9.19 के इकोनॉमी से रन भी दिया है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी जिसका पहला मुकाबला डरबन में खेला जायेगा और बाकि बचे दो मुकाबले 12 दिसंबर और 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेला जायेगा.
तीन टी20 मुकाबले खेलने के बाद दोनों टीमों के बीच 17 से 21 दिसंबर तक तीन वनडे मुकाबले खेले जायेंगे और उसके बाद 26 दिसंबर से दोनों टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में भिड़ेंगी