Masterchef India 2 : जूस की दुकान चलाने वाले मोहम्मद आशिक ने जीता खिताब, इतने लाख का मिला इनाम

Masterchef India 2 : मंगलुरु में रहने वाले 24 साल के मोहम्मद आशिक ने मास्टरशेफ इंडिया 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, जहां 8 दिसंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम हुए ग्रैंड फिनाले में 4 फाइनलिस्ट के बीच मास्टरशेफ का आखिरी मुकाबला हुआ।

होम शेफ के फाइनलिस्ट रुखसार सईद, मोहम्मद आशिक, नाम्बी जेसिका और सूरज थापा को शेफ (जजेस) ने उनकी सिग्नेचर डिश बनाने का चैलेंज दिया था, वहीं सबको अपनी पसंदीदा डिश बनाने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया।

सबसे पहले सूरज थापा ने अपनी डिश को जजों के सामने पेश किया, जहां सूरज ने इंग्लिश ब्रेकफास्ट की डिजर्ट डिश बनाई थी। वहीं तीनों जज उनके प्रेजेंटेशन और डिश से बेहद प्रभावित हुए, दूसरी डिश रुखसार सईद की थी, उन्होंने एक प्लेट में पूरा कश्मीर (कश्मीरी डिशेस) प्लेट में सजाकर जजों के सामने रखा। विकास, रुखसार की डिश से बेहद प्रभावित हुए, रणवीर ने कहा कि ये डिश निश्चित रूप से किसी भी मिशेलिन रेस्तरां के मेनू में रखी जा सकती है।

इसके साथ ही विकास ने रुखसार को भूले हुए कश्मीरी व्यंजनों पर एक किताब लिखने की सलाह दी, वहीं मोहम्मद आशिक ने जजेस के सामने एक क्रैब (केकड़े) की डिश प्रेजेंट की थी, जिसे देख विकास भावुक हो गए।

वहीं सभी डिशेस का प्रेसेंटेशन होने के बाद जजों ने विनर की घोषणा की, जहां मोहम्मद आशिक ने सीज़न की ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख रुपये अपने नाम किए, शो की सेकेंड रनरअप के तौर पर रुखसार सईद का नाम घोषित किया, पहली रनर-अप नंबी जेसिका बनीं। दोनों को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये की रकम बतौर इनाम मिली, आपको बता दें मास्टर शेफ में शामिल होने से पहले मोहम्मद आशिक मंगलुरु में जूस की दुकान चलाते थे।

Also Read : अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे Shahid Kapoor, इस फिल्म में जल्द आयेंगे नजर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.