Lucknow News : सहारा हॉस्पिटल बिका, मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में खरीदा
Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ में सहारा ग्रुप का सहारा हॉस्पिटल बिक गया है, जहां गोमती नगर में 27 एकड़ में फैले इस हॉस्पिटल को मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में अधिग्रहण किया है। बता दें सहारा अस्पताल में सालाना 2 लाख मरीज इलाज के लिए आते हैं, सहारा हॉस्पिटल 9 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनी हुई 17 मंजिला इमारत है, जिसमें 550 बेड है।
वहीं यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरो, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी का इलाज खास तौर पर होता है, इसके साथ ही परिसर में एक नर्सिंग कॉलेज भी है। डॉ. मजहर हुसैन की अगुवाई में न्यूरोसाइंसेज का भी हॉस्पिटल है। सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय सहारा की 14 नवंबर को मौत हुई थी।
उनकी मौत के 30 दिन के अंदर ही यह बड़ी डील सामने आई है, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने कहा कि इस डील से हमें खुशी है। यह डील नए टियर I/II शहरों में हमारी एंट्री की रणनीति का हिस्सा है, लखनऊ में अपनी उपस्थिति के माध्यम से हमारा लक्ष्य यूपी में लोगों को बेहतर हेल्थ सर्विस उपलब्ध कराना है।