ICC ने विश्व कप में भारत के मैचों से जुड़ी इन 5 पिचों को दी औसत रेटिंग
ICC Cricket World Cup 2023 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे विश्व कप 2023 में भारत के मैचों में इस्तेमाल की गई 5 पिचों को औसत रेटिंग दी है। इनमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल और कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल की पिच भी शामिल है।
बता दें कि 19 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
फाइनल के लिए पिच रेटिंग ICC मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई थी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए विकेट की रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दी थी।
फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पिच को काफी अच्छा विकेट करार दिया था। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मेजबान टीम द्वारा तैयार की गई पिच भारत पर भारी पड़ी है।
टूर्नामेंट में भारत द्वारा खेले गए 11 में से 5 मैचों की पिच को ICC ने ‘औसत’ रेटिंग दी है। फाइनल के अलावा भारत के कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, लखनऊ में इंग्लैंड, अहमदाबाद में पाकिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैचों में पिच को औसत रेटिंग दी गई।
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 में 10 मैचा जीते। निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने मेजबान टीम भारत को मात दी थी।