Share Market ने नया ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 69,888 के स्तर को छुआ

Share Market Update : शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार (8 दिसंबर) को फिर नया ऑलटाइम हाई बनाया है, जहां कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 69,888 के स्तर को छुआ वहीं निफ्टी 21,006.10 के लेवल पर पहुंच गया। इसके पहले सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 69,744.62 था, जो उसने 6 दिसंबर को बनाया था।

वहीं निफ्टी का ऑलटाइम हाई 20,961.95 था, यह भी उसने 6 दिसंबर को ही बनाया था। अभी सेंसेक्स करीब 147 अंक चढ़कर 69,669 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी में भी 22 अंकों से ज्यादा की तेजी है, यह 20,923 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट नजर आ रही है, सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में JSW स्टील और HCL टेक है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में M&M, टाटा मोटर्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस है।

HCL टेक, LTI माइंड-ट्री, JSW स्टील, LT, HDFC बैंक, टाइटन और इंफोसिस समेत निफ्टी-50 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, इसके साथ ही अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटकॉर्प, डिविस लैब, M&M, BPCL, सिप्ला और ONGC समेत निफ्टी के 30 शेयरों में गिरावट है।

Also Read : RBI Monetary Policy: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.