सौरव गांगुली ने दिया हैरान करने वाला बयान, बोले- विराट को हटाने में…
Virat Kohli vs Sourav Ganguly : टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के साथ अपने एक नए मिशन की शुरुआत कर रही है, जहां साउथ अफ्रीका दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले दौरे पर विराट कोहली ने अपनी टेस्ट कप्तानी भी इसी दौरे पर छोड़ी थी।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई बॉस सौरव गांगुली ने बयान दिया है कि उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था, सौरव गांगुली ने एक प्रोग्राम में विराट कोहली की कप्तानी पर बात की उन्होंने कहा कि मैंने विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया था। वो टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे, ऐसे में हमने उनसे यही कहा था कि अगर ऐसा है तो उन्हें वनडे की भी कप्तानी छोड़नी चाहिए क्योंकि वाइट बॉल फॉर्मेट में ही अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकता।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, वहीं उन्होंने तब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करने की इच्छा जताई थी लेकिन बीसीसीआई इस फैसले से खुश नहीं था और चाहता था कि अगर अलग-अलग कप्तानी होनी है तो वाइट बॉल और रेड बॉल फॉर्मेट के हिसाब से ही हो।
अगर विराट कोहली और सौरव गांगुली की बात करें तो जब गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे, तब उनके और विराट में काफी विवाद हुए थे, वहीं जिसमें दोनों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी को लेकर अलग-अलग दावे किए गए थे और ये विवाद खुलकर सामने आ गया था।
Also Read : IND vs SA T20 Series : सूर्यकुमार यादव की शुरू होगी असली परीक्षा, 3 में से चुनने होंगे 2 खिलाड़ी