Britain ने बदले वीजा के नियम, इन भारतीयों पर हो सकता है असर
Britain New Visa Rule : भारत में ब्रिटिश सरकार के फैसले की चर्चा है, जहां ऋषि सुनक की हुकूमत ने ब्रिटेन आने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं। वहीं इसमें सबसे अहम है कि ब्रिटेन आने वाले शख्स को अब से अपने परिवार के सदस्यों को वहां ले जाने की अनुमति नहीं होगी, इस पर रोक के अलावा सरकार ने जो स्किल यानी कौशल वाले काम हैं, उसकी अधिकतम सैलरी तय कर दी है।
पिछले हफ्ते ही आई एक रिपोर्ट यह बताती है कि ब्रिटेन आने वाले कुशल कामगारों में भारतीय लोगों का दबदबा रहा है, वहीं इन कामगारों के अलावा मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले और बहुत से छात्रों ने पिछले साल ब्रिटेन की वीजा बड़े पैमाने पर ली। भारतीय अलग-अलग कैटेगरी में ब्रिटेन के लिए वीजा अप्लाई करने वालों में पिछले साल टॉप पर थे, छात्रों की वीजा कैटेगरी में तो भारतीयों की सबसे अधिक हिस्सेदारी रही।
भारतीय छात्र अधिकतर नए पोस्ट ग्रजुएट वीजा रूट के जरिये ब्रिटेन जा रहे हैं, इस व्यवस्था के तरत जो ग्रांट दिए जाते हैं, पिछले साल उसका तकरीबव 43 फीसदी लाभ भारतीयों ने उठाया। बता दें ब्रिटेन में जो नए नियम बदले हैं, वह अगले साल 2024 से प्रभावी होंगे। नए इमिग्रेशन नियमों को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि इससे हर साल ब्रिटेन आने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी।
Also Read : इंडोनेशिया: माउंट मेरापी ज्वालामुखी में विस्फोट से 11 पर्वतारोहियों की मौत, कई अभी भी लापता