अलाया अपार्टमेंट: जांच में एलडीए के तीन रिटायर इंजीनियर दोषी, थमाई चार्जशीट
Sandesh Wahak Digital Desk : हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट के ध्वस्त होने के मामले में एलडीए के तीन इंजीनियरों को शुरुआती जांच में दोषी करार दिया गया है। इन सभी को आरोप पत्र भी दे दिया गया है। जल्दी ही इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। हालांकि तीनों रिटायर हो गए हैं।
शासन ने 24 नवंबर को इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र भी भेजा है। मामले की जांच सचिव आवास व आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद कर रहे हैं। 24 जनवरी 2023 को हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ध्वस्त हो गया था। इसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को शासन ने काफी गंभीरता से लिया है।
शासन ने एलडीए वीसी को भेजा था पत्र, आवास आयुक्त कर रहे जांच
मामले की शुरुआती जांच में एलडीए के तीन इंजीनियर दोषी करार दिए गए हैं। इन तीनों इंजीनियरों को सुसंगत तथा ठोस साक्ष्यों के साथ आरोप पत्र भी दे दिया गया है। इन सभी के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक जांच भी की जा रही है। यह जांच खुद सचिव आवास व आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद कर रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने हाल ही में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अलाया अपार्टमेंट अवैध तरीके से बना था। इसका नक्शा एकल आवासीय पास था। लेकिन प्राधिकरण के इंजीनियरों की मिलीभगत से इसे 5 मंजिल का बना दिया गया था। इसकी बुनियाद कमजोर थी। जिसकी वजह से यह ध्वस्त हुआ। शासन ने इसकी जांच कराई है। इसमें इंजीनियरों को दोषी बताया गया है।
शासन कर रहा ठोस कार्रवाई की तैयारी
एलडीए के तत्कालीन अधिशासी अभियंता, जोनल अधिकारी प्रदीप कुमार, तत्कालीन अवर अभियंता रजनीश श्रीवास्तव, तत्कालीन अवर अभियंता धनीराम को मामले में दोषी बताया गया है। इन्हें मजबूत साक्ष्यों के साथ आरोप पत्र दिया गया है। हालांकि यह इंजीनियर रिटायर हो गए हैं। फिर भी शासन इन सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। शासन के एक अफसर ने बताया कि जल्दी ही इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
नाले के मिसिंग लिंक के निर्माण में मिली खामी, फर्म पर एक लाख का जुर्माना
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसन्तकुंज योजना का निरीक्षण करके राष्ट्र प्रेरणा स्थल में चल रहे निर्माण एवं विकास के कार्यों का जायजा किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने प्रेरणा स्थल पर ऑडियो स्पीकर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्पीकर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं के साथ देशभक्ति के गीत गूजेंगे।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पीछे स्थित नाले में काफी मात्रा में कूड़ा-कचरा डम्प मिला, जिस पर उपाध्यक्ष ने टेंडर कराके नाले की सफाई कराने के निर्देश दिये। वहीं, शिवांश वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा प्रेरणा स्थल के सामने पूर्व निर्मित नाला-नाली के मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके निरीक्षण में खामी मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
छुट्टा जानवरों के चलते हॉर्टीकल्चर का कार्य प्रभावित
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ व्यवस्थित तरीके से पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा बसंतकुंज योजना के निरीक्षण में पाया गया कि छुट्टा जानवरों के चलते हॉर्टीकल्चर का कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का सर्वे कराकर उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए, जहां से छुट्टा जानवर कालोनी में प्रवेश करते हैं। इसके बाद उन जगहों की फेन्सिंग करा ली जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अजीत कुमार व सहायक अभियंता अतुल मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।