महुआ के समर्थन में आयी कांग्रेस, स्पीकर को पत्र लिखकर उठाए सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk : कैश के बदले सवाल पूछे जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की सांसद पद से बर्खास्तगी पर आचार समिति सोमवार को लोकसभा में रिपोर्ट पेश कर सकती है, लेकिन उससे पहले लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।

जहां पत्र में उन्होंने महुआ मोइत्रा का मुद्दा उठाया और संसदीय समितियों के नियमों और प्रक्रियाओं की समीक्षा की मांग की, महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर कांग्रेस और टीएमसी एक-दूसरे के नजदीक आती दिख रही है। वहीं अधीर चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को चार पेज का पत्र लिखा, वहां उन्होंने कहा कि मानवाधिकार समिति और आचार समिति की भूमिका स्पष्ट नहीं है।

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि ‘अनैतिक व्यवहार’ क्या है इसकी कोई विशिष्ट परिभाषा नहीं है। इसके साथ ही पत्र में अधीर चौधरी ने यह भी कहा कि ‘पैसे मांगने’ की घटना की जांच जारी है, लेकिन यह पूरी तरह से गोपनीय होनी चाहिए।

इसलिए यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है लेकिन आचार समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने इस मामले को गुप्त न रखते हुए इसे न सिर्फ सार्वजनिक कर दिया है, बल्कि इस पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं।

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल! सामने आ रही यह बड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.