Kanpur News : सपा विधायक इरफान सोलंकी की राइफल और पिस्टल का लाइसेंस निरस्त, कानपुर डीएम कोर्ट ने दिया फैसला
Kanpur News : सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, जहां विधायक के नाम दर्ज राइफल और पिस्टल के लाइसेंस का निरस्त कर दिया गया है। कानपुर डीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद लाइसेंस निरस्त करने का फैसला लिया गया है, वहीं विधायक को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया था।
फिलहाल विधायक महाराजगंज जेल में बंद हैं। बता दें विधायक की पत्नी नसीम सोलंकी 4 महीने पहले ही अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के साथ जाजमऊ थाने में सरेंडर कर चुकी हैं, वहीं सुनवाई के बाद अब दोनों ही शस्त्रों को निरस्त करने का फैसला सुनाया गया है।
डीएम विशाख जी के मुताबिक लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है, जहां सुनवाई का पूरा मौका दिया गया था। जानकारी के अनुसार विधायक ने चकेरी थाना के अंतर्गत पते पर दोनों लाइसेंस बनवाए थे।
वहीं रिपोर्ट में विधायक को अपराधी किस्म का बताया गया है, यह भी बताया गया है कि विधायक लाइसेंसी शस्त्र के दम पर मारपीट, झगड़ा फसाद, आगजनी, रंगदारी मांगना, हत्या का प्रयास, जमीनों पर अवैध कब्जा करने के अभ्यस्त अपराधी है।
Also Read : सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला, बोले- लगाकर आग बहारों की बात करते हैं…