DU में अब एक साथ कर सकेंगे दो कोर्स, Dual Degree प्रोग्राम को मिली मंजूरी

DU Dual Degree : दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रही एकेडमिक काउंसिल की बैठक में Dual Degree प्रोग्राम पास हो गया है, जहां Twinning डिग्री प्रोग्राम पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति की और कहा कि इसमें अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

वहीं इसे स्पष्टता के साथ अगली बैठक में रखा जाएगा, 30 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने शिक्षकों के प्रतिनिधियों की असहमति के बीच Dual Degree प्रोग्राम को लागू करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। Dual Degree प्रोग्राम के तहत छात्रों को रेगुलर और ओपन लर्निंग के माध्यम से एक साथ दो शैक्षणिक डिग्री हासिल करने की अनुमति देता है, वहीं ऐसे छात्रों को पहले से लागू किसी भी ग्रेस मार्क के अलावा एक बचे हुए पेपर के लिए अधिकतम 10 अंकों की सीमा तक विशेष छूट दी जाएगी।

दूसरी ओर डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट की अध्यक्ष आभा देव ने इस फैसले को गलत बताया है, जहां उन्होंने कहा कि दोहरी डिग्री पूरी तरह से एक दिखावा है। वहीं यह पूर्णकालिक डिग्री के मूल्य को कम करता है, कागजी डिग्रियां एकत्रित करने से हमें रोजगार योग्यता या रोजगार के प्रश्नों से निपटने में मदद नहीं मिल सकती।

Also Read : DRDO में प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टेंट व प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर के पदों आयी भर्ती, चेक करिये डिटेल्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.