Kazakhstan : अल्माटी हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की हुई मौत
Kazakhstan Fire : कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी में गुरुवार को एक छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई, जहां अल्माटी पुलिस विभाग ने कहा कि इसमें 9 पीड़ित कज़ाख, दो लोग रूस और दो उज्बेकिस्तान से थे। वहीं आग सुबह-सुबह एक तीन मंजिला इमारत में लगी, जिसके ग्राउंड और बेसमेंट लेवल पर हॉस्टल के 72 लोग रहते थे।
पीड़ितों की मौत जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई जबकि बाकी 59 लोग इमारत से बाहर निकलने में सफल रहे। अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि भारत के एक छात्र सहित चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल आग लगने का कारण अस्पष्ट है, वहीं सरकार ने कहा कि उसने इसकी जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह आग तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी, इस बिल्डिंग की पहली मंजिल और बेसमेंट को छात्रावास में बदल दिया गया था। वहीं इस हादसे के दौरान हॉस्टल में कुल 72 लोग मौजूद थे, जिनमें से 59 लोग बाहर निकलने में कामयाब हो गए, 13 लोग आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
Also Read : इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समाप्त, इजराइली सेना ने किया हमला