IND Vs AUS T-20 : इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, जानिए आज की प्लेइंग इलेवन

IND Vs AUS T-20 : भारतीय टीम आज एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने जा रही है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। बता दें भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, वहीं तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया और इसी के साथ वापसी भी की।

वहीं अब दो मैच बाकी हैं, एक ओर जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मै​थ्यू वेड चाहेंगे कि सीरीज को पहले बराबरी पर लाया जाए। इस बीच सवाल यह है कि टीम इंडिया की ओर से आज कौन से वे 11 खिलाड़ी होंगे, जो खेलते हुए नजर आएंगे।

तीसरे मैच के बाद से अब तक टीम में कुछ एक फेरबदल हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा टी20 मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए रायपुर के मैदान में उतरेगी। इस बीच ​बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर टीम में वापस आएंगे।

इतना ही नहीं, वह टीम के उपकप्तान भी होंगे। इससे पहले तीन मैचों में रुतुराज गायकवाड उपकप्तान थे। वहीं अब अगर श्रेयस अय्यर की वापसी बतौर उपकप्तान होगी तो जाहिर है कि वे टीम की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होंगे ही लेकिन सवाल यह है कि टीम से बाहर कौन जाएगा।

Also Read : रोहित शर्मा को मनायेगा BCCI! यह नई जिम्मेदारी देने की तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.