MP Exit Poll Results 2023 : BJP को लग सकता है झटका, अभी तक के सर्वे में कांग्रेस को बहुमत

MP Exit Poll Results 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिग से पहले आए गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं कांग्रेस को इस सर्वे में 230 सीटों में से 111 से लेकर 121 सीटें मिलने का दावा किया गया है। बीजेपी के खाते में 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं सर्वे में महिलाओं का वोट बीजेपी को मिला तो कांग्रेस के पक्ष में पुरुष वोटर्स ज्यादा रहे।

जानकारी के अनुसार PolStrat के 8 हजार वोटर्स के बीच कराए गए एग्जिट पोल सर्वे में यह बात सामने आई कि बीजेपी महिलाओं की पसंदीदा पार्टी बनकर उभरी है, यहां पर वोट डालने वालों में से 47 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं जबकि 43 फीसदी पुरुष वोटर्स ने कांग्रेस के समर्थन में वोट डाले हैं।

वहीं सर्वे में यह भी सामने आया है कि 61 फीसदी मुसलमानों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है जबकि 18 फीसदी वोट बीजेपी के खाते में गए हैं, अन्य के खाते में 21 फीसदी वोट आए हैं। एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को चुनाव में 45.6 फीसदी वोट मिले जबकि बीजेपी के खाते में 43.3 फीसदी वोट आए। वहीं अन्य को 11 फीसदी वोट ही मिले, सर्वे में युवाओं का वोट कांग्रेस को मिला तो अधेड़ उम्र के लोगों का वोट बीजेपी के पक्ष में गया।

Also Read : Rajasthan Exit Poll results 2023 : प्रदेश में बड़े उलटफेर के आसार, बीजेपी से पीछे छूटी कांग्रेस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.