World Aids Day : अभी तक एड्स का नहीं मिला इलाज, जरुरी है यह सावधानियां
World Aids Day : एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जिसका खतरा वैश्विक स्तर पर बढ़ हुआ देखा जा रहा है। बता दें ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली ये बीमारी जानलेवा हो सकती है।
एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, एड्स, मुख्यरूप से यौन संचारित रोग है, कुछ और कारणों से इसका खतरा हो सकता है।
ऐसे करिये एचआईवी संक्रमण से बचाव
एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए कोई टीका नहीं है, कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में एचआईवी/एड्स के उपचार के ट्रायल का जिक्र मिलता है, फिर भी अभी एड्स को लाइलाज बीमारी ही माना जाता है।
एचआईवी संक्रमण से बचाव जरूरी है। वहीं हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने-खांसने से निकलने वाली ड्रॉपलेट, संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने से ये संक्रमण नहीं फैलता है, इसलिए ऐसे लोगों से किसी तरह का भेदभाव न करें। खुद इस संक्रामक रोग से बचाव करें और दूसरों को भी बचाव के लिए प्रेरित करें।
Also Read : Swelling Control Tips : पैरों में है अगर सूजन, न लें हल्के में, ऐसे करें अपना बचाव