UP Politics: RLD को करारा झटका, तीन दिग्गज नेताओं ने छोड़ी पार्टी; लगाए गंभीर आरोप
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने पार्टी के संगठन मंत्री और कार्यालय प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
RLD के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने सबसे पहले पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने आरएलडी के संगठन मंत्री और कार्यालय प्रभारी पर अल्पसंख्यकों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद युवा आरएलडी के सचिव अमित कुमार पटेल ने भी पार्टी छोड़ दी।
अमित कुमार पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग किसी भी तरह की समस्या की स्थिति में फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं करते’। इनका ध्यान केवल इस पर होता है कि किस तरह सुर्खियों में बने रहा जा सकता है। उन्होंने इसे ही अपने पार्टी छोड़ने के फैसले की वजह बताया। एक के बाद एक तीन नेताओं के इस्तीफे पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के करीबी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंदर चौधरी की भी प्रतिक्रिया आई है।
Also Read : ‘सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता’, ममता बनर्जी पर…