जौनपुर में रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने पांच को रौंदा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
Jaunpur News: प्रदेश के जौनपुर जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी। इस घटना में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार चला रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही कार में भी तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो लोगों भीड़ से छुड़वाकर हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि ये घटना आज सुबह तकरीबन 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि समैसा गांव के रहने वाले ओम प्रकाश के घर मंगलवार को शादी थी। बुधवार सुबह विवाई के समय कुछ सामान लेने के लिए ओमकार के बेटे देव आशीष यादव दोस्त संग सिरकोनी धौराहरा से वह सामान देकर लौट रहा था। लोगों ने बताया कि कार बहुत ही तेज गति में थी।
कार ताड़ताला में बेकाबू हो गई और एक दुकान के पास चाय पी रहे पांच लोगों को रौंद दिया। इसमें एक बाइक सवार भी शामिल है। कार के चपेट में आकर सेवालाल, राजदेव यादव, शहनवाज की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है।
कार चालक व उसके साथी को निकालकर हिरासत में
इस हादसे के बाद कार चला रहे आशीष और एक अन्य युवक को लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने दोनों को एक घर में घुसाकर बचा लिया। इसके बाद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया। तब तक सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने कार चालक व उसके साथी को निकालकर हिरासत में थाने भिजवाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। वहीं इस घटना के संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि ड्राइवर को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आई है। घायलों का इलाज चल रहा है।