इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को BCCI ने दिया T20 टीम का कोच बनने का ऑफर, जाने कौन
Indian Cricket Team Coach : भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है।
अभी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इसमें वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं और कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
वहीं अब बीसीसीआई ने एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी को T20 टीम का कोच बनने का ऑफर दिया है।
इस खिलाडी को दिया ऑफर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का कोच बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे नेहरा ने ठुकरा दिया।
नेहरा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच हैं। उनकी कोचिंग में गुजरात की टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था और आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी।
आशीष नेहरा के मना करने के बाद बीसीसीआई चाहता है कि राहुल द्रविड़ अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कोच बने रहें और BCCI उन्हें नया अनुबंध देने के लिए तैयार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का भी मानना है कि द्रविड़ को अगले टी20 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहना चाहिए। लेकिन द्रविड़ ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।