साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 और वनडे मैच नहीं खेलेंगे विराट, बताई यह वजह

India Vs South Africa Tournament 2023 : भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. लेकिन, उससे पहले बड़ी खबर विराट कोहली को लेकर है, जिन्होंने इस दौरे पर T20 इंटरनेशनल और वनडे खेलने से इनकार कर दिया है.

रिपोर्ट है कि विराट कोहली ने अपने इस फैसले के बारे में BCCI को भी बता दिया है. बता दें कि भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर कुल 8 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें 3 T20 और 3 वनडे के अलावा 2 टेस्ट मैच होंगे.

Virat Kohli

अभी तक की जानकारी के हिसाब से ये तो साफ हो गया है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और T20 नहीं खेलने वाले, जिसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि उन्होंने व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लिया है.

पर क्या वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे? इस सवाल पर अभी सस्पेंस है. वैसे द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो विराट साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैच में खेलते दिख सकते हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन अभी नहीं हुआ है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी जल्दी ही इसे लेकर बैठक करेगी.

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए थे. फिलहाल कोहली लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.