बरेली : महिला अस्पताल के SNCU वार्ड में लगी आग, 11 नवजात नवजात थे भर्ती, टला बड़ा हादसा

Fire in Bareilly : प्रदेश के बरेली जिले के महिला अस्पताल के SNCU वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वहां शॉर्ट सर्किट की वहज से आग लग गई। इस घटना के समय वार्ड में करीब 11 बच्चे भर्ती थे। हालांकि अस्पताल प्रशासन और मौके पर मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया।

इसके बाद वार्ड में भर्ती 11 नवजात बच्चों को तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

बच्चा वार्ड के बाहर चिंगारी के साथ आग लगने और धमाकों की आवाज से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। हर कोई अंदर वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों को लेकर परेशान होने लगा। जैसे ही अस्पताल स्टाफ को शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली तुरंत ही बिजली की सप्लाई को बंद कर आग पर काबू पाया गया। अगर यह आग वार्ड तक पहुंच जाती तो भर्ती बच्चों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। पर गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लग गई थी। SNCU वार्ड और ओपीडी के बाहर बरामदे में बिजली के तारों में लगी थी। बिजली की सप्लाई काट कर अस्पताल के कर्मचारियों ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया। अब ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

Also Read : सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.