Health Tips : 50 के बाद भी रहना है आपको फिट, अपनाएं यह आसान उपाय
Health Tips : वक्त के साथ उम्र बढ़ना लाजमी है क्योंकि अभी तक हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को अभी तक उम्र कम करने का कोई इलाज नहीं मिला। वहीं उम्र बढ़ती है और उम्र के साथ ही बढ़ती है कई अनगिनत बीमारियां लेकिन उम्र बढ़ने के साथ भी हेल्दी रहना कोई मुश्किल काम नहीं।
बस आपको अपनाने है कुछ आसान उपाय जिन्हें अगर आप रोजाना अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेंगे तो आप 55 की उम्र में भी एकदम फिट और स्वस्थ रह सकेंगे।
प्रतिदिन करें एक्सरसाइज –
प्रतिदिन एक्सरसाइज आपको बुढ़ापे में भी स्वस्थ रखने की पूरी गारंटी देता है इसलिए रोजाना एक्सरसाइज के लिए किसी पेशेवर फिटनेस ट्रेनर की मदद लें, रोजाना एक्सरसाइज-योगा करें। रोजाना एक्सरसाइज करने से वेट मेंटेन रहता है जिससे ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है साथ ही आपकी हार्ट हेल्थ भी दुरूस्त रहती है।
नियमित हेल्थ चेकअप करवाएं
हेल्थ चेकअप आपके स्वास्थ्य की रिपोर्ट कार्ड है जिसे देखकर आप हमेशा बेहतर करने की तरफ प्रेरित होंगे इसलिए रेगुलर इंटरवल पर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाएं ताकि आप अपनी सेहत पर नजर रख सकें और चीजों को कंट्रोल कर सकें।
कुछ ऐसा करें जिसमें आपको खुशी मिले
हम हमेशा कल का सोचकर जीते हैं, ये होगा तो मैं खुश होगा लेकिन वो समय कभी नही आता इसलिए रोजाना ऐसी चीजें करें जिससे आपको खुशी मिलती हो, ऐसा करने से आपकी उम्र बढ़ती है, आप अपनी मनपसंद किताब पढ़ सकते है, गार्डनिंग कर सकते है, कुकिंग या फिर डांस-गाना जो आपको खुशी देता है वो सब कर सकते है, इसे कल के लिए ना छोड़े।
सामाजिक जुड़ाव
खुद को थोड़ा सोशल बनाइए, लोगों से मिलिए जुलिए, बातें कीजिए, ये रिश्ते आपको दोस्ती, प्यार और लगाव देंगे, वहीं अगर आप लोगों से अलग थलग रहेंगे इससे आपकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ेगा और स्वास्थ्य पर भी।
Also Read : Winter Diseases : सर्दियों में इन बीमारियों का खतरा, ऐसे करिये खुद का बचाव