Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में रस्सी और स्ट्रेचर लेकर घुसी NDRF, कुछ देर में बाहर आएंगे मजदूर
Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें के बीच अच्छी खबर सामने आई है। रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की गई। जिसके बाद टनल में टनल में रस्सी और स्ट्रेचर लेकर एनडीआरएफ की टीम सुरंग के भीतर प्रवेश कर गई है।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। टनल में फंसे मजदूर 17 दिन बाद सूरज की रोशनी देखेंगे।
ऐसे में मेडिकल की टीम एंबुलेंस के साथ तैयार है। जल्द ही पाइप के जरिए मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा।
रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक के लेटेस्ट अपडेट्स
- टनल के एंट्री वाले हिस्से पर NDRF के जवान मौजूद हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पाइप को 55.3 मीटर तक भीतर डाल दिया गया है। इसमें एक और पाइप को जोड़ा जा रहा है। वेल्डिंग से जोड़ने के बाद ये पाइप मजदूरों तक पहुंच जाएगा।
- ‘सुरंग के भीतर दो एंबुलेंस भेजी गई हैं। माना जा रहा है कि मजदूरों को इन एंबुलेंस में बैठाकर बाहर निकाला जाएगा। कुल मिलाकर 16 से 17 एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ के जवानों को स्ट्रेचर लेकर सुरंग के भीतर भी जाते हुए देखा गया है।
- उत्तरकाशी जिले में हुए हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिन से चल रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।