Uttarkashi Tunnel Accident: सिर्फ 6 मीटर बची सुरंग की खुदाई, CM धामी बोले- जल्द बाहर आएंगे मजदूर
Uttarkashi Tunnel Accident: सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आज 17वां दिन नई उम्मीद लेकर आया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह पल पल की अपडेट ले रहे हैं। धामी ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही मजदूर सुरंग से बाहर आ जाएंगे।
सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने अब तक हार नहीं मानी है और सरकार की ओर से उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पैनी नजर है, वो अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल अपडेट ले रहे हैं।
CM धामी ने क्या अपडेट दिया ?
उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा…पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं।”
रैट माइनर्स हाथ से कर रहे खुदाई
भारी भरकम मशीनों के फेल हो जाने के बाद अब सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रैट माइनर्स को लगाया गया है जो चूहे की तरह कम जगह में तेज खुदाई करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम है। अब इन्हीं के भरोसे सुरंग के 41 मजदूरों की जिंदगी है। ये लोग आगे की खुदाई हाथ से कर रहे हैं जिसके लिए इनके पास हथौड़ा, साबल और खुदाई करने वाले कई टूल्स हैं।
रेस्क्यू के बीच बारिश का येलो अलर्ट जारी
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर खराब मौसम का खतरा मंडराया हुआ है। रेस्क्यू के बीच आज मौसम विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को टनल के मुख्य गेट पर लोगों ने मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हवन किया गया।